गैर प्रान्त से आये प्रवासियो को स्कूलो में किये गये क्वारेंटाईन मजदुरो के मदद में लगे समाजसेवी विजय यादव
मनियर, बलिया । वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में भले ही प्रशासन पीछे रह रहा हो लेकिन समाजसेवी विजय यादव मदद मे कूद चुके हैं । उनके द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा किया जा रहा है। उनके द्वारा कभी मास्क तो कभी खाद्यान्न व फल वितरित कर समाज सेवा किया जा रहा है। विजय यादव ने पहले क्षेत्र में घूम-घूम कर जिला पंचायत के वार्ड नंबर 16 में जरुरत मंदो के बीच मास्क व खाद्यान्न वितरित किया।वे बृहस्पतिवार को विभिन्न विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन लोगों को फल वितरित किये। इस क्रम में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बिक्रमपुर पश्चिम, पीलूई, असना, लेतरहा सहित आदि गांवों में क्वाॅरेंटाइन केंद्रों पर बाहर से आए प्रवासियों के बीच फल वितरण किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि संजीत कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, उपेंद्र पटेल, शैलेंद्र चौहान, विजय यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments