Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेज रफ्तार ट्रक से व्यक्ति हुआ घायल


गड़वार(बलिया) स्थानीय विकास खण्ड  अंतर्गत पियरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलकहर निवासी त्रिलोकी नाथ चौरसिया अपनी साइकिल से गड़वार से बाजार करके अपने गांव जा रहे थे अभी वो पियरिया गांव के पास ही पहुंचे थे कि रसड़ा की तरफ से बालू लादकर एक ट्रक जिसका नंबर UP67 AT3332 है ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे वो वहीं गिर गए और उनका हाँथ ट्रक के पहिये के नीचे दब गया जिस कारण बुरी तरह से घायल हो गये।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने निजी वाहन द्वारा उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।ट्रक का चालक गाड़ी की चाभी लेकर फरार हो गया।मौके पर पहुंची फेफना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments