हालीपथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा प्रबंधक बने रियल सुपर हीरोज
बलिया : आज पूरा देश कॉरोना महामारी के संक्रमण के चलते डरा और सहमा हुआ है. वहीं डॉक्टर, पुलिस कर्मी ,सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी आदि लोगों ने अपनी परवाह किए बिना लोगों को इस संक्रमण से बचाव में दिन रात लगे है ।
इन्हीं में से एक हाली पथ कॉन्वेंट स्कूल सिंहपुर बलिया के युवा प्रबंधक परवेज ने कोविड़ 19 के महामारी एवं लॉकडाउन के बीच एम.डी परवेज ने समय समय पर गरीबों को खाना खिलाने एवं सहायता करने को देखते हुए फॉरएवर स्टार इंडिया अवॉर्ड के सीईओ राजेश अग्रवाल ने परवेज अंसारी को उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए रियल सुपर हीरोज 2020 सम्मान से सम्मानित किया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments