एक पखवारे के अंतराल में तीसरी बार तेज हवा के साथ हुई भारी वर्षा से जन जीवन प्रभावित
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में एक पखवारें के अंतराल में तीसरी बार तेज हवा के साथ हुई भारी वर्षा से जन जीवन काफी प्रभावित रहा । मक्के , मसूर, प्याज की फसलों के अलावें खेत में दौनी के अभाव में शेष रह गई गेहूं के बोझ भिगनें से गरीब व मध्यम वर्गीय किसानों की हालत खस्ता हो चुकी हैं । वैश्विक महामारी कोरोना के लाक डाउन के चलते लोगों का काम धंधा पहलें से ठप हैं । इधर असमायिक वर्षा व तेज हवा ने किसानों की बची खुची उम्मीद पर भी पानी फेर दिया है।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments