रेवती में पाॅजिटिव आये युवक पर लाक डाउन उल्लघंन का कायम है मुकदमा
रेवती (बलिया) नगर के वार्ड नं छ तुरहा टोली में पाॅजिटिव आये लालबहादुर तुरहा (34 वर्ष) को कोरंनटाईन किये जाने के बावजूद बाहर निकल कर घूमने पर लाक डाउन उल्लघंन का मुकदमा कायम किया गया है। दुर्जनपुर में पाॅजिटिव आये राजेश के साथ यह भी 11 मई को बंबई से आया था । 17 मई को राजेश के पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर 18 को इसका इसका भी सेम्पलिंग कर कोरंनटाईन किया गया था। घर पर माता फुरझरिया देवी के अलावे पत्नी व चार बच्चे हैं । बाहर घूमने से मना करने पर इसके चाचा के लड़को से विवाद भी हुआ था। इसके परिवार सहित संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर होम कोरंनटाईन किया जा रहा है । बाहर घूमने से कितने लोगों जिसमें हजाम भी है संक्रमित किया है इसको लेकर नगर के लोगों में दहशत ब्याप्त है ।
पुनीत केशरी
No comments