Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निर्देश के बावजूद ग्राम सभाओ ने नही बांटा मास्क

             
चिलकहर(बलिया) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए शासनादेस कि14 वें वित्त आयोग की धनराशि से हर ग्रामसभाओ मे मास्क खरीदकर वितरण किया जाय को ब्लाक चिलकहर के ग्रामसभाओ मे अनूपालन नही हो सका है।जबकि  शासन के निर्देश पर  डीपीआरओ बलिया ने चिलकहर बीडीओ को लिखित सूचना देकर 14 वें वित्त की धनराशि से हर ग्राम पंचायतों को पांच पांच सौ मास्क खरीदने का निर्देश दिया था। जिसको मास्क आशा  कार्यकर्ताओं, आंगनबाडी, सफाईकर्मियों, सचिवों, मनरेगा श्रमिकों को हर हाल मे देना था। ग्राम सभाओ को मास्क खरीदने की गाईड लाईन भी दी गयी थी पर हालात यह है कि 66  ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक में अभी इक्के दुक्के ग्राम सभाओ मे ही मास्क खरीदा जा सका है पर उसका जमीनी करण नही हो सका है। शेष ग्राम सभाओ मे खरीदा जाना तो दूर इस शासनादेश की जानकारी तक नही है न ही कोई जरूरत जिम्मेदार जन समझ रहे है।कुछ ग्राम पंचायते पूर्व मे कुछ समाजसेवियों द्वारा बांटे गये मास्क पर कागजी खानापूर्ति कर धप डकारने की तैयारी मे है।


रिपोर्ट : एस के पान्डेय

No comments