बांसडीह में कोरोना योद्धाओं को आरएसएस ने किया सम्मानित
बाँसडीह, बलिया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक बाँसडीह नगर के तत्वाधान में कोरोना को लेकर लगे लॉक डाउन में दिन रात जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी,सफाईकर्मी और पत्रकारों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक मुक्ता प्रसाद तथा नगर कार्यवाह देवकुमार वर्मा के नेतृत्व में किया गया।जिसमें स्वयंसेवक तथा आर्यन सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक डाक्टर पंकज तिवारी तथा स्वयंसेवक अंजनी वर्मा द्वारा कोरोना बैरियर का अंगवस्त्रम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने लॉकडाउन में लगे पुलिसकर्मी,मीडियाकर्मी,सफाईकर्मी,चिकित्साकर्मियों को आरती दिखाने के साथ ही उनपर पुष्पवर्षा किया और उन्हें धरती का दूसरा भगवान बताते हुये कहा कि यह अपनी जान जोखिम में डालकर हम जनता की जान बचाने में लगे है।इस मौके पर वरिष्ठ स्वयंसेवक रामराज तिवारी,कमरीलाल श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता,विश्वनाथ सिंह, सुभाष प्रसाद,अमन पटेल,हर्ष वर्मा,अवनीश पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments