नाबालिग से छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज
बैरिया (बलिया): दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव मे रविवार के शाम एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लड़की के मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता की मां ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी रविवार के दिन बाजार करने जा रही थी कि रास्ते में ही सुखारी पुत्र हीरा पासवान ने छेड़छाड़ किया और प्रतिरोध करने पर गाली- गलौज कर हाथापाई की। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मंगलवार को धारा 354 ख, 323, 504, 506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments