Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें राजस्व व चकबन्दी मुकदमों की कब है अग्रिम तिथि



बलिया : जिले के राजस्व और चकबंदी न्यायालयों में विचाराधीन मुकदमों की अग्रिम सामान्य तिथि ऑटोमेटिक लगा दी गई है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि 5 मई से 15 मई के बीच जिन मुकदमों की डेट लगी थी, अब 1 जून से 9 जून के बीच लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस मुकदमे की डेट 5 मई को थी अब 1 जून को हो गई है। इसी प्रकार 6 मई की तिथि 2 जून को, 8 मई की तिथि 3 जून को, 11 मई की तिथि 4 जून को, 12 मई की तिथि 5 जून को, 13 मई की तिथि 6 जून को, 14 मई की तिथि 8 जून को और 15 मई की तिथि 9 जून को नियत की गई है। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस सूचना को अपने न्यायालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कराएंगे।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments