इंसानियत की खातिर :आंधी-पानी में घिरे श्रमिकों को चेयरमैन में कराया भोजन
सहतवार(बलिया) । रविवार रात बिहार से बस्ती जा रहे लगभग 200 मजदूर जिसमें औरतें, बच्चें, बुजुर्ग भी शामिल थे, रात 11 बजे के करीब सहतवार पहुँचे, ठीक उसी समय तेज आंधी और बारिश आ गयी.जिससे बचने के लिए ये लोग श्री चैन राम बाबा की समाधि के तरफ आ गए ।
देर रात किसी ने फोन द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को इसकी सूचना दी की भारी संख्या मे मजदूर जो भूखे है , समाधि स्थल पर रुके है।
जैसे ही ये सूचना नगर अध्यक्ष को मिली उन्होंने नीरज सिंह युथ ब्रिगेड के सदस्यों को मजदूरों के पास भेजा और उनको सुरक्षित स्थान पर बैठाने के लिए निर्देश दिया और स्वयं दो सौ मजदूरों के लिए रात में ही खाना बनाया और नीरज सिंह गुड्डू की देख रेख में उनको खाने के लिए भेजा। खाना खाने के बाद मजदूर बहुत खुश हुए और कुछ देर आराम के बाद अपने गंतब्य के लिए रवाना हो गए। इसमें राजू सिंह नेताजी, ध्रुप सिंह, और नीरज सिंह युथ ब्रिगेड के सदस्य रहे।
रिपोर्ट-जेपी सिह
No comments