रेवती क्षेत्र के भैसहां गांव में दो युवकों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर मचा हड़कंप
उमती मौजा का शिवनाथ के डेरा गांव हाट स्पाट घोषित
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसहां ग्राम पंचायत के उमती मौजा के शिवनाथ यादव के डेरा पर दो युवको में कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया । प्रशासन द्वारा उमती मौजा के शिवनाथ के डेरा पूरे गांव को हाट स्पाट घोषित कर सेंटराइजिंग किया जा रहा है ।
बताते चले कि बैरिया तहसील के चांददियर निवासी 16 वर्षीय युवक के गुजरात के अहमदाबाद से आने के बाद कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा विगत 9 मई की सायं भैसहा के 7 व बघमरिया तथा रेवती के एक एक कुल 9 युवकों आईसुलेशन सेन्टर के लिए बलिया भेजवा दिया गया । सेम्पुल जांच रिपोर्ट में भैसहां के शिवनाथ यादव के डेरा निवासी रामनाथ यादव के पुत्र पप्पू यादव (27 वर्ष) व उसका रिस्तेदार मुकेश यादव (22 वर्ष) के पाॅजिटिव पाये जाने पर प्रसाशनिक अमला हरकत में आ गये । दोनों युवकों के परिजनों सहित उसके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर आईसुलेशन की कार्यवाही की जा रही हैं । ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट विपिन जैन के नेतृत्व में सी एच सी के प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार, डाॅ रोहित रंजन, संतोष कुमार, एस एच ओ शैलेश सिंह, एस आई गजेद्र राय आदि शिवनाथ के डेरा गांव पहुंच गये । उसकी पप्पू यादव की पत्नी सहित दोनों के संपर्क में रहने वाले, उसके घर व आस पास के लोगों को सेन्टराईजिंग कर सबकी जानकारी ली जा रही है। उमती मौजा के शिवनाथ यादव के डेरा पर लगभग डेढ़ सौ परिवार है । पूरे गांव को हाट स्पाट घोषित कर सेंटराइजिंग का कार्य किया जा रहा है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
जमात वाले नहीं है न
ReplyDelete