कोरोना योद्धाओं को प्रबन्धक ने किया सम्मानित
बांसडीह, बलिया । कोरोना वायरस (कोविड 19) से लगे लाकडाउन में आर्यन सेन्ट्रल स्कूल बांसडीह के प्रबन्धक डॉ पंकज ने रविवार को बांसडीह क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजसेवा कर रहे लोगो को, स्वास्थय विभाग के कर्मियों ,प्रशासन , पत्रकार बन्धुओ , व एनजीओ के लोगों को अंग वस्त्र,मास्क,सेनेटाइजर व माला पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक डॉ पंकज तिवारी ने सीएचसी अधीक्षक डा एस के तिवारी, डा संगीता राय, भासपा नेता व समाजसेवी पुनीत पाठक, ईट भट्ठा संघ के मनोज सिंह, ब्यपार मण्डल से विजय गुल्लर, मनोज साहू,समाज सेवी व आवाजें हिन्द के सुशांत राज, छात्र नेता आलोक कुंवर,बंटी चौबे, आदि लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी रामराज तिवारी, अवनीश पांडेय, श्रवण पांडेय, बबिता ठाकुर, राजेश सिंह आदि थे।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments