जानें कहाँ जमीनी विवाद में चटकी लाठियां और आधा दर्जन लोग हो गयें जख्मी
मनियर, बलिया। क्षेत्र के पिलूई में गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर मनियर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से नरेंद्र राजभर 40 वर्ष व शिवजी राजभर 35 वर्ष पुत्र सरीखा राजभर व दूसरे पक्ष से बृजेश बंसफोर 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र बंसफोर, चंद्रमा 50 वर्ष व शिवमूरत 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गुलाब बंसफोर, चांद तारा 40 वर्ष पत्नी शिवमूरत बंसफोर घायल हो गए । दोनों पक्षों के तरफ से मनियर थाने को सूचना दे दी गई है। घटना के सम्बन्ध मे बताया जाता है कि झोपड़ी की टाट बांधने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमे धारदार हथियार भी चले पुलिस कारवाई मे जुटी हुई है.
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
No comments