छत के सहारे घर में घुस कर लाखों की चोरी
चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या -5 ब्रह्मी बाबा नगर में 29 मई बृहस्पतिवार की रात अज्ञात पहर में तुरहा बिरादरी के दो मकानों में छत के सहारे घुस कर चोरों ने नगदी, गहना, दो मोबाइल लाखों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 5 ब्रह्मी बाबा नगर निवासी संजय कुमार तुरहा पुत्र परशुराम तुरहा व दरोगा तुरहा पुत्र स्वर्गीय जट्टी तुरहा के मकान में 29 मई बृहस्पतिवार की रात के अज्ञात पहर में चोर दरोगा तुरहा के घर के पिछवाड़े से छत पर चढ़कर घर में प्रवेश कर गए तथा बक्से का ताला तोड़कर किमती कपड़े दो स्क्रीन टच मोबाइल व सूटकेस में रखे किमती गहने और 19000 रूपए नगदी उड़ा दिए। तत्पश्चात बगल के मकान संजय कुमार तुरहा के घर में भी घुस गए और लाखों के किमती सोने- चांदी के गहने जिसमें क्रमशः दो मंगलसूत्र, दो कर्णफूल, तीन जोड़ी पायल, मंगटीका तथा नथिया इत्यादि जिसकी कुल कीमत तकरीबन ढाई लाख रूपए बताई गयी है । चोरी होने की जानकारी परिजनों को शुक्रवार सुबह उठने पर कमरे के अंदर बिखरे हुए सामानों को देखकर हुई। चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी
No comments