क्वरंटाईन किये गये लोगो को खुलेआम घुमने से लोगो मे दहशत
सहतवार (बलिया) । क्षेत्र के ग्राम सभा मथौली मे होम क्वरंटाईन किये गये लोगो को खुलेआम घुमने व निगरानी समिति के लोगो द्वारा कोई ध्यान नही देने से उस क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है। लोग क्या करे, कैसे रहे समझ मे नही आ रहा है।
बताया जा रहा है कि सूरत से व बाहर से आये कई लोगो को होमक्वांरटीन किया गया है। वे लोग खुलेआम घुम रहे है और मछली पकड़ रहे है। आसपास के लोगो के मना करने के बाद भी वो लोग नही मान रहे हैं इसलिए गांव मे दहशत पैदा हो गया है।ऐसी स्थिति मे क्या करे समझ मे नही आ रहा है।
लोगो का आरोप हैं कि निगरानी समिति के लोग पहले दिन आये थे और उसके बाद सबकुछ जानने के बाद भी खुद छुपते फिर रहे हैं अब गांव के लोगो का क्या होगा ये सोच के लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।वहाँ के लोगो ने इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है।ताकि इस भयंकर महामारी मे लोग सकुन की जिन्दगी जी सके।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments