एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने छात्र सैनिकों के जागरूकता अभियान का किया सराहन
रेवती (बलिया) 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रवीन बरिक के निर्देशन में कोविद-19 से बचाव हेतू पी डी इन्टर कालेज गायघाट के छात्र सैनिकों द्वारा गत 15 अप्रैल से सतत चलाये जा रहें जन जागरण अभियान की रविवार को कालेज पहुंचे कमांडिंग आॅफिसर डी एस मलिक ने समीक्षा के दौरान अभियान की सराहना की । उन्होंने अभियान के तहत सोशल डिन्टेसिंग हेतू शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों, ग्राहक सेवा केन्द्रों पर लोगों को जागरूक करते हुए जरूरत मंद लोगों के बीच मास्क व सेन्टराईजर का वितरण,ब्लड डोनेशन करना, होम क्वारंटाइन लोगों का सहयोग करना आदि कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी । इस दौरान मेजर धनंजय सिंह, पंकज यादव, अजय यादव, अनुज कुमार सिंह, संदीप यादव, आलोक यादव , मयंक ओझा आदि छात्र सैनिक मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments