जानें किसने लगाया व्यापारियो से लॉक डाऊन मे सरकार पर भेद भाव करने का लगाया आरोप
सहतवार (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश मे लाक डाउन का दूसरा चरण खत्म होने वाला है, ऐसे मे व्यापारी नेता अरबिन्दगाँधी ने प्रतिक्रिया के साथ सरकार पर व्यापारी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि देश मे 20 अप्रैल से आन लाइन बाजार को खोला गया उस दिन करोडो व्यापारीयो के आँख मे आँसू आ गए कि हम अपने साथ अपने स्टाफ् के लोगो का पेट भरते है साथ मे समाज के लोगो का तन मन से सेवा करते है, फिर भी सरकार द्वारा हम व्यापारियों की उपेक्षा हो रही है।
उन्होंने सरकार से मांग कि की बिना हाट स्पाट एरिया वाले दुकानों को कुछ निश्चित समय के लिए खोला जाय, कमर्शियल बिजली बिल को घरेलू बिल मे परिवर्तित कर बिल भेजा जाय, बैंक लोन की ई एम आई तीन महीने आगे बढ़ा दी जाय, जी एस टी को तीन महीने आगे बढ़ाया जाय, छोटे, लघु, मध्यम व्यापारियों को भी 2000/- रुपया राहत समग्री हेतु भेजा जाय, लघु मध्यम उद्योगों को चालू किया जाय । ताकि भुखमरी की कगार पर पहुँचे छोटे करोबारी के सामने खाने की समस्या न आये।
इस अवसर पर भूलन गुप्त, विद्याशंकर प्रसाद,दीनबन्धु प्रसाद,दीलीप गुप्ता,सुधान्सु गुप्ता आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments