जानें होम डिलेवरी के लिए प्रशासन ने किन दुकानदारों को किया है नियुक्त
बैरिया (बलिया): रानीगंज-बैरिया में होम डिलेवरी योजना पूरी तरह फ्लाप होने के बावजूद तहसील प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित दोकटी व दलन छपरा गांवों के लिए सामानों की होम डिलेवरी करने के लिए दुकानदारों को नियुक्त किया गया है।
दलन छपरा में अच्छेलाल गोड़ व रवींद्र सिंह साइकिल से राशन की होम डिलेवरी करेंगे। वहीं राधेश्याम गुप्ता व इंदर पासवान घर-घर सब्जी की होम डिलेवरी करेंगे। राजनारायण पासवान व अजीत सिंह दलन छपरा में दवाओं की होम डिलेवरी करेंगे। दोकटी में सुमित कुमार साह व अमित राम सब्जी व फल की होम डिलेवरी करेंगे। श्रीप्रकाश केशरी व अखिलेश गुप्त किराना की होम डिलेवरी करेंगे। पृथ्वीनाथ पांडेय दवाई को होम डिलेवरी करेंगे। उपजलाधिकारी सुरेश कुमार पाल के अनुसार अकेले साइकिल से घर-घर होम डिलेवरी करना है, साथ में कोई नहीं जाएगा।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments