बिना मास्क बाहर घूमने पर पांच पर लगाया जुर्माना
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र में परदेशियों के आगमन के साथ संक्रमित लोगों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद है। शनिवार की शाम बिना मास्क लगाये घूम रहे पांच लोगों पर एस आई गजेद्र राय ने जुर्माना लगाया । कुछ को कसरत भी कराया। बाईक पर दो लोगों के साथ बैठकर बिना जरूरत घूमने वालों को सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी । पुलिस की इस कार्यवाही से लोगों में दहशत बना रहा ।
पुनीत केशरी
No comments