बाहर से आ रहे प्रवासी मजदुरो को क्वारनटाईन करने के लिए वीडियो से लगायी गुहार
मनियर, बलिया । भाजपा के बूथ अध्यक्ष व क्षत्रिय महा सभा के ब्लॉक उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह एवं टीडी कॉलेज बलिया के छात्र सेवक शुभम प्रताप सिंह ने खंडविकास अधिकारी मनियर को संबोधित पत्रक देकर बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने की मांग की है। सिंह ने पत्रक में लिखा है कि ग्राम पंचायत घाटमपुर में काफी संख्या में बाहर से श्रमिक आए हुए हैं। गांव में कोरेंटाइन सेंटर न होने के कारण वे इधर-उधर घूम रहे हैं जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जिला अधिकारी के निर्देश पर सचल टीम बनाई गई है लेकिन हमारे गांव के इस टीम के सदस्य सक्रिय नहीं है। जनपद में काफी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के कारण ग्रामीण बाहर से आए लोगों के चलते भयभीत हैं। नेता द्वय ने गांव में कोरेंटाइन सेंटर बनाकर बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने की मांग की है ताकि गांव सुरक्षित रह सके।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments