अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
बैरिया (बलिया): स्थानीय थाना अंतर्गत चांद दियर चौकी क्षेत्र के बीएसटी बंधा के निकट से 75 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय से सुपुर्द कर दिया गया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज चांददियर रवींद्र राय, चौकी इंचार्ज जयप्रकाशनगर राजकपूर सिंह व चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर वीरेंद्र प्रताप दुबे द्वारा फोर्स के साथ घेराबंदी कर शराब के अड्डे पर छापामारी की गई। जिसमें 75 लीटर शराब के साथ महावीर विश्वकर्मा गुमला झारखंड, कौशल गोड़ टोला शिवन राय व अयोध्या राम नई बस्ती नरहरि धाम को गिरफ्तार कर लिया गाय। उक्त के खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम व भादवि के धारा 272, 273 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments