Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती सीएचसी पर स्नेकिंग जांच के नाम पर लगी लंबी लाइन


रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतू लागू लाक डाउन के चलते इधर गांवों में परदेशियों की लगातार बेतहाशा आगमन हो रही है । सरकारी बस , ट्रेन के अलावे निजि साधन व पैदल चलकर भी भूसे प्यासे लोग घर आ रहें हैं । घर आने पर इन्हें कोरंनटाईन करने के लिए निगरानी समिति के सदस्यों का दबाव झेलना पड़ रहा है ।
शनिवार को सुबह 6 बजे से दोपहर तक स्नेकिंग व जांच के लिए सी एच सी रेवती पर सैकड़ों परदेशियों की लंबी लाईन लगी रही । सुबह से बिना कुछ खायेः पीये धूप से बचने के लिए परदेशी अपने पैर के जूते व चप्पल लाईन में लगा छाया में बैठने को विवश रहे । सोनू वर्मा व कुन्दन चौहान निवासी सहतवार ने बताया कि हम लोग बिना खाये पीये सुबह से लाईन में लगे है । 12 बजे तक नंबर नही आया। अजय यादव गायघाट रविशंकर निवासी रेवती ने बताया कि आस पास के लोग हमारी बेबसी नही समझ रहें हैं । पहले मेडिकल जांच के लिए  सी एच सी भेज दिये है । अस्पताल में दुर्व्यवस्था का आलम है कि फार्म भरने से लेकर जांच होने तक पांच से छ घंटे लाईन में लगना पड़ रहा है ।
इस संबंध में  सी एच सी के अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार का कहना है  कि परदेशियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सुरक्षा मानक की तैयारी के साथ स्नेकिंग व जांच में  कुछ समय लग रहा है । जांच लगातार चल रही है ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments