Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गड़वार पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने हेतु किया फ्लैग मार्च


गड़वार(बलिया) लॉक डाउन के द्वितीय चरण के अंतिम दिन वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव,जागरूकता,माहे रमजान के मद्देनजर व लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी के नेतृत्व में समस्त पुलिस कर्मियों ने ग्लब्स,प्रोटेक्ट हेलमेट व दंगा निवारण उपकरण के साथ स्थानीय कस्बे में फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च थाना से प्रारम्भ कर मुख्य बाजार,त्रिकालपुर तिराहा, होते हुए पूरे गांव के अंदर किया गया।इस दौरान सभी स्थानों पर रुक रुक कर प्रभारी निरीक्षक ने समस्त ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक व प्रेरित किये।साथ ही बेवजह घरों से बाहर न निकलने,बिना मास्क,गमछा लगाए कही भी न जाने की,सोशल डिस्टेंसिग रखने और लॉक डाउन के नियमों के पालन करने की अपील किया।इस दौरान अचानक गांव के सड़को व गली मुहहलों में काफी संख्या में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल रहा।।इस मौके पर एस. आई सुरेश नारायण पांडेय,एस. आई .औरंगजेब खान,एस. आई वरुण कुमार राकेश,दीवान सुशील सिंह,का०अमित यादव,का०राजेश सोनकर,का०सुनील यादव,का०अरुण यादव,महिला का०शबनम  बानो,महिला का०प्रियंका यादव ,महेंद्र सैनी सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments