Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी कैडेटों ने सोशल डिस्टेंसींग के पालन के लिए बैंको में किया जन जागरण


रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के क्रम में 93 यू पी एन सी सी बटालियन कमांडर कर्नल डी एस मलिक के कुशल निर्देशन में एक्सरसाइज़ योगदान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले पी डी इन्टर कालेज गायघाट के एन सी सी कैडेटों ने कर्नल एस एन राय, मेजर अरविंद नेत्र पांडेय, मेजर धनंजय सिंह, कैप्टन हरेद्र सिंह, ले ० अजय प्रताप सिंह आदि के नेतृत्व में स्थानीय सेटृल व स्टेट बैंक की रेवती शाखा में बैंक उपभोक्ताओं को सोशल डिन्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जन जागरण किया। इस दौरान ग्राहकों को विनम्र भाव से कोरोना वायरस  से बचाव हेतू लाक डाउन का हर जगह पालन करने सहित मास्क का प्रयोग करने की अपील की । इस मौके पर रवि शंकर , महेन्द्र, संजीव शुक्ल,अजय कुमार यादव, मयंक कुमार , पंकज कुमार यादव आदि मौजूद रहे ।

पुनीत केशरी

No comments