मातृ दिवस पर आकाशीय बिजली ने सुनी कर दी दो माताओं की गोद
सिकन्दरपुर, बलिया । थाना क्षेत्र के मालदह गांव में रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली से एक बालक व एक बालिका बुरी तरह से झुलस गई। ग्रामीणों की सहायता से परिजन द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद दोनोंं को मृत घोषित कर दिया।
मालदह गांव निवासी सुधांशु कुमार पुत्र ईश्वरचंद (14) व प्रगति पुत्री डॉ. विद्यासागर (10) आपस में चचेरे भाई- बहन हैं। दोपहर के समय तेज आंधी आने पर घर के पीछे लगे आम के पेड़ के नीचे गिरे आमों को इकट्ठा करने के लिए चले गए। तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आकर दोनों झुलस गए। बच्चों की हालत देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर लाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।
रिपोर्ट- हेमंत राय
No comments