समाजवादी विचारधारा के लोगों ने याद किया अपने पुरोद्धाओ को
बलिया।समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगो ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बड़े ही सिद्दत के साथ आज अपने उन पुरोद्धाओ को याद किया जिन्हों ने 17 मई 1934 को पटना में पहली बार समाजवादी बिचार को एक मंच देने और इस विचारधारा से जुड़े लोगों को एक साथ लाने के उद्देश्य से कांग्रेस सोसलिस्ट पार्टी की स्थापना किया था।आज उसी तिथि की पूर्व संध्या पर समाजवादियों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर ही उन महानायको के याद में दीपक जला कर समाज को यह संदेश दिया कि समाजवाद का जो लौ 1934 में हमारे महानायको ने जलाया था वह लौ आज उनके विचारों और बताये सिद्धांतो को अंगीकार करते हुए समाज को प्रकाश मय बनाने में सहायक हो रहे है तथा उनके द्वारा स्थापित समाजवादी बिचारधारा की जड़े आज देश मे और भी गहरी एव मजबूत हुई है।
उक्त के सम्बंध में सपा नेता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी" ने प्रेस को जारी अपने एक बयान में कहा कि जनपद बलिया जो सुरु से ही समाजवाद की उर्वरा भूमि रही है और समाजवादी बिचार के अनेक महानायको की जन्मभूमि तथा कर्मभूमि रही है के समाजवादी साथियो ने ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक मे इस अवसर पर अपने-अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर समाजवादी विचार को ताकत प्रदान किया जिसमें जनपद के समाजवादी लोग, लोकतंत्र सेनानी संगठन,जयप्रकाश नारायण विचार मंच,पत्रकार ,शिक्षविद,अधिवक्ता,सामाजिक संगठन सहित अनेक बुद्धिजीवी वर्गों ने भाग लिया।अन्त में औरैया जनपद में सड़क हादसे में मृत प्रवासी मजदूरों के मौत पर गहरा शोक भी ब्यक्त किया गया।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments