Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यापारी नेता ने विरेन्द्र को संगठन का झण्डा व पुष्प अर्पित कर दिया अन्तिम श्रद्धांजलि

 
   

सहतवार (बलिया ) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी अरविंद गांधी ने सहतवार बलिया निवासी संगठन के नगर मंत्री वीरेंद्र गुप्ता जी को  संगठन का झंडा व पुष्प अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दिया ।साथ ही साथ कंधा भी दिया।
       ज्ञात हो कि 3 मई को सुबह में सहतवार बासडीह  कचहरी मार्ग पर वीरेंद्र गुप्ता जी को एक गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिनको बलिया से रेफर कर के ट्रामा सेंटर वाराणसी में भेज दिया गया था। वहां पर उनकी मृत्यु हो गई आज सुबह ।पोस्टमार्टम के बाद आज उनका अंतिम संस्कार हुआ वीरेंद्र गुप्ता पूर्व में संगठन के सहतवार के युवा अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके हैं ।वे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। व्यापारियों में और सहतवार में उनके व्यवहार के चलते उनकी काफी लोकप्रियता थी।
        श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर अध्यक्ष विद्या शंकर प्रसाद ,उपाध्यक्ष दीनबंधु प्रसाद, बिहारी जी स्वर्णकार ,भरत प्रसाद, सतनारायण प्रसाद ,रवी शंकर गुप्ता ,अमित कुमार, दिलीप गुप्ता, आदित्य कुमार बहुत सारे व्यापारी दिए ।इस घटना से पूरा नगर और आसपास के क्षेत्र के लोग काफी मर्महत हैं।



रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments