विषाक्त पदार्थ खाकर महिला ने किया जीवन लीला समाप्त
रसड़ा(बलिया) बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुड़ासन गांव में बुधवार की रात पारिवारिक कलह से उब कर विवाहिता रानी सिंह उम्र 27 पत्नी सुरजीत सिंह ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार विवाहिता काफी दिनों से पारिवारिक विवादों के चलते परेशान रहा करती थी और आये दिन उसके और परिवार के बीच कई मामलों को लेकर कहासुनी हुआ करती थी। बुधवार की रात भी उसके और पति के बीच कुछ विवाद हुआ उसने गुस्से में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन अचेता अवस्था में उसे लोगों ने तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने बलिया सदर अस्पताल भेज दिया । बलिया सदर अस्पताल में कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गुरूवार को सबेरे रसड़ा पुलिस ने बलिया पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में तह तक पहुंचने में जूट गई है।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments