Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती में हाट स्पाट घोषित वार्ड नं छ का एस डी एम बांसडीह ने लिया जायजा




रेवती (बलिया) जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही के निर्देश पर एस डी एम बांसडीह/ नोडल अधिकारी दुष्यन्त कुमार ने रेवती नगर में  कोरोना पाॅजिटिव पाये गये युवक के वार्ड का भ्रमण कर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट/ अधीशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह व एस एच ओ शैलेश सिंह सहित ब्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता से जानकारी लेते हुए स्थिति की समीक्षा की । सेक्टर  मजिस्ट्रेट के पूर्व के निर्णय को संशोधित करते हुए नगर के वार्ड नं छ को हाट स्पाट घोषित कर शील करने का निर्देश दिया । नगर के शेष वार्डो व बाजार की दुकानें रोस्टर वाईज पूर्ववत खोलने हेतू निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वार्ड नं छ तुरहाें टोली में  जिनका घर है तथा दुकानें बाजार में है । वह नहीं खुलेगी । वार्ड नं छ के एरिया को बैरेटिंग कर पूरी बस्ती को सेन्टराईजिंग करने हेतू निर्देशित किया । इस दौरान लेखपाल  अविनाश सिंह, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहें ।



पुनीत केशरी

No comments