चिकित्साधिकारी के तहरीर पर दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज
बैरिया(बलिया) : सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. अविनाश कुमार ने दो दर्जन अज्ञात लोगों पर अस्पताल परिसर में बवाल करने, शांतिभंग करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व गोलबंद होकर अपराध करने का मामला बैरिया थाने में दर्ज कराया है।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि 24 मई की देर शाम दो दर्जन से अधिक लोग अस्पताल परिसर में आए और मेडिकोलीगल बनाने को दबाव बनाने लगे। मना करने पर अस्पताल परिसर में हो-हल्ला मचाए, बवाल काटा और सरकारी काम में बाधा पहुंचाया। जिससे वहां भय का माहौल बन गया। सोनबरसा निवासी कृष्ण कुमार उपाध्याय से उक्त लोगों ने मारपीट व हाथापाई की। एसएचओ के अनुसार दो दर्जन लोगों पर अपराध संख्या 183/2020 धारा 117, 504, 353, और 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मुकदमें का विवेचना की जा रही है।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments