कोरोना पाजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल
चितबडागांव, बलिया । तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड सोहांव के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कारो मे कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने की सूचना से इलाके में दहशत और अफरातफरी की स्थिति है।चितबडागावं थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कारो गांव में जैसे कोरोना पाजिटिव सूचना मिली वैसे ही प्रसाशन ने थानाध्यक्ष हरिराम मौर्या ,खण्ड विकास अधिकारी आनंद कुमार चौरसिया पूरे दलबल के साथ मोके पर पहुंचे कर लोगों से अपने घरो रहने की अपील करते हुए।इस इलाके की दुकानों को कराकर पूरे पूरे ग्रामपंचायत मे सेनेटाईजर कराकर इस गांव में आने जाने वाले सभी रास्ते को बास बली लगाकर बंद कर दिया साथ ही पुलिस बलों की शिप्ट वार तैनाती कर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश से इस ग्रामपंचायत को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर इस ग्रामपंचायत को सील करने का आदेश दिया है, वहा बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। ।इसके साथ ही इस गांव में किसी भी व्यक्ति को बाहर नही निकलने दिया जायेगा है।इस इलाके की सभी दुकानें बंद रहेगी तथा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में नियमित तौर पर स्वास्थ्य की जाचं करने के लिए साथ ही गांव मे साफ सफाई ओर प्रतिदिन सेनेटाईजर का छिडकाव किया जायेगा।इसके लिए गांव में राशन की दुकाने पूर्णतया बंद रहेगी।आवश्यक सेवाओ की आपूर्ति होम डिलीवरी होगी।
रिपोर्ट : अतुल कुमार तिवारी
No comments