Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जरुरत मन्द लोगों में राशन वितरण



सहतवार (बलिया)। वैश्विक महामारी के  इस त्रासदी मे एक भी जरुरत मन्द भूखो न मरने पाये। इसके लिए मानवाधिकार के पूर्व अध्यक्ष धर्मात्मा सिह ने  चिह्नित कर  नगरपंचायत सहित क्षेत्र के बिसौली, त्रिकालपुर, महाधनपुर, बाँसडीह,डुमरिया,  बिनहाँ आदि दर्जनो गाँवो मे घर घर जाकर 20 दिनो से आटा,दाल,चावल, सब्जी ,तेल मसाला,सबुन आदि रोजमर्रा का समान पहुँचाने का कार्य कर रहे है। वही कोरोना से  बचाव    हेतु लोगो  को सोसल डिस्टेसिग का  पालन करने व बाहर निकलते समय मास्क या  गमछा का  प्रयोग जरुर करने का  सलाह दे  रहे   है। उनकी यह सेवा भावना का सराहनीय कार्य क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
    उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य है एक भी असहाय जरुरत मन्द इस महामारी मे भुखा न रहे। लोगो के सहयोग का हमारा कार्य आगे भी चलता रहेगा।
   इस अवसर पर अतिउल्ला खाँ,आनन्द सिह, बब्लू शर्मा,दीपक सिह,आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट - जेपी सिह

No comments