ट्रैक्टर व टेम्पु की टक्कर में चार घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग के कोलनाला चट्टी के पास बुधवार को सुबह ट्रैक्टर व टेम्पु की हुई टक्कर में टेम्पु सवार महिलाओं सहित चार घायल हो गए ।
चंद्रशेखर पासवान निवासी गांव शिवपुर सेमरा के परिवार के लोग लालगंज में गंगा जी का पूजन कर टेम्पु से गांव लौट रहे थे। कोलनाला चट्टी पर भाखर से रेवती बैरिया सड़क पर आ रहें ट्रैक्टर से टेम्पु की टक्कर हो गई । जिसके चलते टेम्पु पर सवार विन्दु देवी (35 वर्ष) , मानती देवी (40 वर्ष) निवासी शिवपुर सेमरा, सोहन पासवान (40 वर्ष) निवासी सोनवानी, टेम्पु चालक मुनीब (30 वर्ष) रतीछपरा घायल हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया गया । घायलों में सोहन के पैर में फ्रैक्चर होने के चलते बलिया जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व चालक को थाना लाकर मामलें की जांच की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments