Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

 





 रेवती(बलिया): पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित व दो वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
      एसआई गजेंद्र राय अपने मयहमराह कोलनाला तिराहे पर गश्त पर थे।इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्त दलछपरा की तरफ से रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग की ओर आ रहा रहा है।


सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क होकर आरोपी के आने का इंतजार करने लगी।कुछ ही देर में आरोपी दिखाई दिया।पुलिस को देख वांछित अभियुक्त भागने लगा।जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया।एसआई गजेन्द्र राय ने बताया कि वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश यादव निवासी हाल मुकाम अधिसिझुआ 123/ 18 आबकारी एक्ट के अलावे 419,420,467,468,471,272,273 आदि मामलों वांछित था।



रिपोर्ट पुनीत केशरी



No comments