रेवती व उमती (भैसहां) में दो पाॅजिटिव पाये जाने के बाद रेवती थाना में कुल पाॅजिटिव की संख्या हुई पांच - हडंकंप
रेवती (बलिया) जनपद में सोमवार को 16 पाॅजिटिव में रेवती थाना क्षेत्र में नगर के वार्ड नं छ तथा भैसहां के उमती में एक , दो कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद रेवती थाना क्षेत्र में कुल पाॅजिटिव की संख्या पांच हो गई है ।
रेवती नगर के वार्ड नं छ में पाॅजिटिव पाये गये लालबहादुर तुरहा तथा भैसहां के उमती में नीरज यादव को सोमवार की सायं मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम द्वारा पुलिस के सहयोग से एम्बुलेंस से आईसुलेशन के लिए बलिया भेजवा दिया गया ।
बताते चले कि थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में पाॅजिटिव आये राजेश के साथ उक्त दोनो युवक आये थे । भैसहां के उमती में पप्पू व उसके रिस्तेदार मुकेश के पाॅजिटिव पाये जाने पर दोनो गांव हाट स्पाट पहले से घोषित है । रेवती के संबंध में प्रशासनिक आदेश देर रात तक आ जायेगा ।
पुनीत केशरी
सराहनीय न्यूज आप के द्वरा
ReplyDelete