लाकडॉउन के पालन के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने रविवार को क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर पवन कुमार के नेतृत्व मे फ्लैग मार्च निकाला। बस स्टेशन चौराहा से निकल फ्लैग मार्च न्यू मार्केट,मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए नगर के विभिन्न वार्डों मे जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया।साथ ही क्षेत्राधिकारी ने लोगों से आगे भी लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। कहा कि आप सभी अपनें घरों मे रहें। सुरक्षित रहें। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो तुरन्त प्रशासन को सूचित करें। ताकि तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन करने की भी हिदायत दी।
फ्लैग मार्च मे मुख्य रूप से कोतवाल बालमुकुंद मिश्र, चौकी प्रभारी सिकन्दरपुर अमरजीत यादव, चौकी प्रभारी मालदह शत्रुघ्न पाण्डेय, एसआई श्रीकृष्ण यादव, एसआई चंद्रशेखर यादव, दुर्गादत्त राय, मनोज यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे ।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments