बलिया में बढ़ा कोरोना का प्रकोप,दर्जनभर हुए पाजिटिव मरीज
बलिया: कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में जुटा बलिया जिला प्रशासन के लिए रविवार का दिन परेशान करने वाला रहा.जिला महामारी रोग के नोडल अधिकारी डॉक्टर जियाउल हक हुदा ने बताया कि जांच के लिए भेजें गए नमूनों में दो और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. जिसमें एक रसड़ा थाना क्षेत्र के परसिया गाँव का निवासी है. जबकि दूसरा बैरिया थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गाँव का रहने वाला है. बताया कि पहला 11मई को दिल्ली से बलिया आया था, जबकि दूसरा 10 मई को मुम्बई से बलिया पहुंचा था.
बता दे कि डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में क्वारंटीन हुए युवक की 11 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के साथ आए सभी नौ दोस्तों का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा था। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments