जिलाधिकारी ने गो आश्रय स्थल की कराई जांच
बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्रा और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को गो-आश्रय स्थल सोहांव का निरीक्षण किया। इस दौरान पशुओं की संख्या, उनके लिए की गई व्यवस्था और उनसे संबंधित अभिलेख की बकायदा जांच पड़ताल की गई, जिसमें सब कुछ संतोषजनक मिला। दरअसल, इस आश्रय स्थल की व्यवस्था के बारे में जिलाधिकारी के यहां शिकायत की गई थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एक टीम गठित कर इसकी जांच कराई। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता की शिकायत ही निराधार बताई गई है। हालांकि जिलाधिकारी ने सभी आश्रय स्थलों पर बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश पहले से ही दे रखा है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments