मोटरसाईकिल के धक्के से दो घायल, एक गम्भीर
सहतवार (बलिया)। सहतवार - बाँसडीह मार्ग पर ईट भठ्ठे के पास स्थित मुर्गी फार्म के पास मोटर साईकिल के धक्के से टहल रहे दो अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गये।जिसमे एक की हालत चिन्ता जनक बतायी जा रही है। मोटर साईकिल सवार मौके से फरार हो गया। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस ने दोनो को ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल पहुँचाया। जहाँ डाक्टर ने एक की स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि सहतवार नगरपंचायत निवासी बिरेन्द्र गुप्ता 55वर्ष व झुन्ना चौरसिया 50 वर्ष रविवार के सुबह 05 - 30 बजे के करीब टहलने निकले थे । सहतवार बाँसडीह मार्ग पर ईट भठ्ठे के पास स्थित मुर्गी फार्म के पास अभी पहुँचे ही थे कि पिछे से केवरा के तरफ सब्जी लदी तेज गति से जा रही मोटर साईकिल ने दोनो को धक्का मार दिया। जिससे दोनो गिरकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। सुचना पर पहुँची सहतवार पुलिस दोनो को ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल पहुँचाया। जहाँ डाक्टर ने बिरेन्द्र गुप्त की स्थिति गम्भीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
सहतवार- रिपोर्ट- जेपी सिह।
No comments