अग्रिम जिला प्रबंधक बलिया के निर्देश पर रेवती में सभी बैंक बंद
रेवती (बलिया)।अग्रिम जिला प्रबधक बलिया द्वारा कोविद- 19 संक्रमण का एकल व एक से अधिक प्रकरण को देखते हुए एक से तीन किमी के दायरे में आने वाले सभी बैंको को 21 दिन ग्रीन जोन होने तक अग्रिम जिला प्रबधक बलिया के निर्देश पर रेवती में सेंट्रल, स्टेट व पूर्वांचल बैंक की दतहां शाखा बुधवार से बंद कर दिया गया। बैंक द्वारा इस आशय का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।
पुनीत केशरी
No comments