Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहुआरा मे जमीन नापी को लेकर दो पक्षो मे चली गोली,एक घायल



सहतवार(बलिया)। थाना क्षेत्र सहतवार की बहुआरा ग्राम सभा में चकरोड के नापी के विवाद में दो पक्षों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुआ। जिसमें एक पक्ष के द्वारा फायरिंग भी किया गया। जिससे एक व्यक्ति को छर्रा लगा और वह घायल हो गया ।जिसको तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष के विनोद तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी उम्र 50 साल एवं राज नारायण तिवारी पुत्र चिरकुट तिवारी उम्र 50 साल एवं दूसरे पक्ष से संजय तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी उम्र 45 साल राजू तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी उम्र 35 साल धनंजय तिवारी पुत्र श्वेता तिवारी उम्र 50 साल रोहित तिवारी पुत्र गणेश तिवारी उम्र 25 साल मनोज तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी उम्र उम्र 40 साल एवं अन्य कई लोग दूसरे पक्ष से भी थे जिसमें विनोद तिवारी एवं राज नारायण तिवारी को चोट लगी है एवं इसी में से एक को जरा भी लगा है। जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया भेजा गया है ।मौके पर कई थानों की फोर्स एवं सीओ सिटी एडिशनल एस पी बलिया मौके पर पहुँचकर कैम्प किये हुए है। बतायावजा रहा है कि दोनो पक्षो के पुरानी विवाद भी हो झगड़े का कारण हो सकता है।



रिपोर्ट- जेपी सिह

No comments