बिसौली और भगवानपुर मे कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम्प दोनो गाँव सील
सहतवार(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा बिसौली व भगवानपुर मे कोरोना पाॅजिटिव मिलने से पूरे क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया है। क्षेत्र के सभी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है।सभी की जुबान से एक ही शब्द सुनायी दे रहा है कि कैसे अपने आप को सुरक्षित रखा जाय।
बिसौली निवासी अखिलेश पुत्र श्रवन व कान्ती पत्नी श्रवन को एसडीएम और सी ओ बाँसडीह सहतवार पुलिस के सहयेग से दोनो को ईलाज के लिए बलिया भेजा। वही भगवानपुर मे दशरथ पुत्र जगरनाथ तुरैहा को चौकी इन्चार्ज सहतवार प्रमोद सिह ने सोमवार के रात्रि मे ही बलिया हास्पिटल भेज दिया। इसके बाद दोनो क्षेत्रो को बैरिकेटिग कर दिया गया। इस दौरान सीओ बाँसडीह सहतवार सहित कई थाने की पुलिस मौजूद थी। वही पुलिस द्वारा बार बार सोसल डिस्टैसिंग का पालन करने व सावधानी बरतने की लाऊड हेलर से चेतावनी दी जा रही थी।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments