सिपाही द्वारा दरवाजे पर बैठे लोगो पर डंडे बरसाये जाने का मामला पकड़ा तूल
चिलकहर(बलिया) विगत 22 मई को रसड़ा थाना क्षेत्र के बर्रेबोझ निवासी एवं 25 वर्षों से भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रामआधार चौहान 50 वर्ष के पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
शुक्रवार की सायं दरवाजे पर परिवार संग किसी बैठ कर बाते कर रहे थे कि हलके के सिपाही बृजेश सिंह आए तथा अकारण ही श्री चौहान की बर्बरता पूर्वक पिटाई शुरू कर दी| उनकी इस बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई से श्री चौहान के कलाई की हड्डी फ्रैक्चर हो गई| उक्त सिपाही बृजेश सिंह द्वारा गाली गलौज करते हुए बार-बार यह कहा जा रहा था कि इस सरकार में तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है यह सरकार अब लौटने वाली नहीं है| श्री रामआधार चौहान बार-बार यह कहते रहे कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा हूं लेकिन सिपाही ने एक नहीं सुनी| घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने एवं मेडिकल लीगो बनवाने हेतु रामाधार चौहान रसड़ा थाना कोतवाली पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें भगा दिया गया| उक्त घटना में अनूप सिंह द्वारा सिपाही के खिलाफ घटना की प्राथमिकी दर्ज कराकर निलंबन की कार्यवाही कराने की मांग के साथ पुलिस अधीक्षक बलिया, डीआईजी आजमगढ़, एडीजे वाराणसी, गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन को व्हाट्सएप के द्वारा घटना का संज्ञान ग्रहण करा दिया गया है|
आज पुलिस निरंकुश हो गई है, अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, हम वर्तमान परिवेश में किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में खड़े पड़े हैं| उक्त घटना में न्याय स्थापित कराने एवं भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान बहाल कराने हेतु भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से समय लेकर मिलेगा| यदि इस घटना में न्याय नहीं मिला तो पुलिस प्रशासन को भाजपा कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना होगा जिसकी जिम्मेदारी साफ-साफ पुलिस प्रशासन की होगी| घटना का संज्ञान उपरोक्त कार्यवाही की मांग के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भी संज्ञान ग्रहण कराया जाएगा।घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
रसड़ा कोतवाल सौरभ राय ने बताया कि रविवार को घटना की जानकारी मिली है जांच करायी जा रही है।घटना सत्य होगी तो सिपाही के विरूद्ध कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट : एस के पान्डेय
No comments