एचटी तार के संपर्क में आने से युवक की मृत्यु
सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग के करमौता में सड़क के किनारे पेड़ पर चढ़कर टहनी काटते समय 11000 बोल्ट तार के संपर्क में आने से 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर इकट्ठा लोगों ने उसे सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के करमौता गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र रविंद्र कनौजिया शनिवार की सुबह सड़क के किनारे स्थित पेड़ पर चढ़कर डाली काट रहा था कि अचानक डाली कटकर बगल से गुजर रहे 11000 एचटी तार के संपर्क में आ गया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस कर नीचे गिर गया। मौके पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments