दो बाईको के टक्कर में चार घायल एक गम्भीर जिलास्पताल रेफर
मनियर, बलिया । क्षेत्र के बस स्टैंड पर शनिवार को बाइक की आमन सामने की टक्कर में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिसे मनियर पुलिस ने उठाकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जिसमें एक व्यक्ति के बाँह में गंभीर चोट आने के कारण उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार राम नाथ चौबे 57 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुखदेव चौबे निवासी बघावं थाना सहतवार व महेश राम पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ राम निवासी बांसडीह कचहरी थाना कोतवाली बांसडीह एक बाइक पर सवार होकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई से लौट रहे थे। बाइक महेश राम चला रहा था ।दूसरे तरफ से एक बाइक पर सवार नीलेश पासवान पुत्र रविंद्र पासवान 29 वर्ष निवासी छितौनी थाना मनियर तथा सुधीर पासवान 30 वर्ष पुत्र वीर बहादुर पासवान बघौता बहदुरा थाना मनियर सिकंदरपुर की ओर जा रहे थे कि मनियर बस स्टैंड के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार चारों लोग घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल नीलेश पासवान पुत्र रविंद्र पासवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सहाबुद्दीन ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चारों लोग नशे में धुत थे। घायल अवस्था में मदद कर रहे पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता भी की लेकिन नशे में होने के कारण पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मी उनकी अभद्रता को नजरअंदाज कर अपना कर्तव्य पालन किया। पुलिस उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाई एवं स्वास्थ्य कर्मी उनका इलाज किये।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments