ग्रामीणों ने सड़क पर बने गढ्ढे को भरवाने के लिए प्रशासन से लगायी गुहार
सहतवार(बलिया)। ग्राम पंचायत रामपुर नम्बरी के पुरवा चितबिसाव कला में अंजनी सिंह के घर के पास से जाने वाला मार्ग मे 2 वर्ष पूर्व से गढ्ढा बना हुआ है गढ्ढा बनने से उस मार्ग का आवागमन बन्द हो जाने के कारण उस रास्ते पर झाड़ी लग गया है। जिससे कोलकला बिसौली आदि अन्य गाँवो मे वहाँ के लोगो को जाने के लिए काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।
वहाँ के लोगो का कहना है कि चितविसाँव कला गाँव से बाहर निकलने के लिए यही मुख्य मार्ग है।इस गढ्ढे को भरवाने के लिए कई बार प्रधान व सचिव से कहा गया । लेकिन किसी ने आज तक सुधि नही ली।इस गढ्ढे को भरवाने के लिए वहाँ के लोगो ने प्रशासन से गुहार लगायी है। ताकि वहाँ के लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments