जरुरतमन्द लोगो में राशन वितरण
सहतवार (बलिया)। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बढ़ते लाक डाऊन को देखते हुए नगरपंचायत के 50 असहाय जरुरत मन्द लोगो को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविन्द गाँधी द्वारा अपने आवास पर तहसीलदार बाँसडीह गुलाबचन्द्रा एवं चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिह की देख रेख मे राशन वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री गाँधी ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। लाक डाऊन मे आप सभी सरकार का आदेश का पालन करे। बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले। साफ सफाई पर ध्यान दे। आप सभी के सहयोग से ही कोरोना को देश से बाहर भगाया जा सकता है। इसके लिए आप सभी का सहयोग जरुरी है।
इस अवसर पर विद्याशंकर प्रसाद,गणेशजी प्रसाद, बिहारी स्वर्णकार, शिवजीगुप्त, भूलन प्रसाद,सुधान्सु गुप्ता, आदि नगरपंचायत के अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments