अलग-अलग दो जगहो पर हुई मारपीट मे कुल सात लोग घायल हुए
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर किसी बात को लेकर दो जगह रविवार की शाम मारपीट हो गई जिसमें कुल सात लोगों को चोटे आई जिसमें पाँच लोगो पर शान्ति भंग की कार्यवाही की शेष पर छान बीन चल रही है ।पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजहर हुसैन30 वर्ष, , संदीप 25 "वर्ष व अजीत, 28 वर्ष निवासी वरगहिया के बारी थाना सुखपुरा दारू के नशे में बड़ागांव से जिगिड़सर के तरफ जा रहे थे कि बडाँगाव स्थित ईंट भट्ठे के समीप किसी टेम्पो से हल्की टक्कर हो गई। ये तीनों टेंपो वाले से उलझ रहे थे तब तक बडाँगाव निवासी धनजी गुप्ता 30 वर्ष बाइक से जा रहे थे। इन लोगों को मना किए तो वे लोग इनसे ही उलझ गए। धन जी के फोन करने पर उनका भाई लल्लू 25 वर्ष आ गये और गांव के अन्य लोग जुट गए जिससे कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई।जिसमें पाँचों लोगों को चोटे आयी ।सुचना पर पहुंची पुलिस पकडकर थाने लायी व दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर दी।
वहीं दूसरी घटना मनियर कस्बे की गुदरी बाजार की है।रविवार को मनियर छावनी मोहल्ला निवासी दिलशाद बाजार में गया हुआ था। किसी बात को लेकर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई इसका उलाहना देने दिलशाद का बड़ा भाई इरशाद आलम 20 बर्ष पुत्र परवेज आलम व वसीम 20 पुत्र अयुब निवासी छावनी मुहल्ला मनियर ने कम्युनिस्ट मुहला मनियर में युवकों के घर उलाहना देने आये वहां बात बढ़ गई और मारपीट हो गई जिससे दोनों युवकों को चोटें आई। पुलिस मामले की छानबीन कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
रिपोर्ट : राम मिलन तिवारी
No comments