Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत कार्यालय पर सेनेटाइजर फैन का उद्घाटन

   

सहतवार (बलिया )। महामारी कोरोना मे नगर अध्यक्ष ने जनता की सेवा करने का जो संकल्प किया है, उस कड़ी मे एक आदर्श कार्य का आज शुभारम्भ हुआ।
आदर्श नगर पंचायत सहतवार मे एयर फैन से सेनेटाइजर करने वाला फैन नगर पंचायत कार्यालय के बाहर जनता के लिए लगाया गया, जिसका शुभारम्भ आज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं प्रसपा के नेता नीरज सिंह गुड्डू ने किया।
    इस अवसर पर नीरज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी मे  जनता  कि सुरक्षा को देखते हुए यह
 यह फैन लगाया गया है। ताकि नगर पंचायत कार्यालय  पर आने जाने वाले लोग सुरक्षित रहे। कोरोना एक  भयंकर महामारी है।इस  समय आप सभी सोसल डिस्टैण्सिग व लाक डाऊन का पालन करे। कोई जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।   
     इस अवसर पर नगर के अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव, सुरेश प्रसाद, राजेश्वर सिंह मुन्ना जी, योगेंद्र सिंह सभासद, आशीष गुप्ता, सभासद गोल्डन,बबलू पांडे, आशीष सोनी सभासद, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट- जेपी सिह

No comments