गड़वार क्षेत्र में हो रही बिजली की अघोषित कटौती
गड़वार(बलिया) विद्युत उपकेंद्र गड़वार ,रतसर व फेफना से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति में अघोषित कटौती की जारी है।विगत एक पखवारे से प्रतिदिन महज पांच से छः घण्टे ही बिजली मिल पा रही है।वो भी कई किस्तों में।अघोषित व अनियमित बिजली की कटौती से जनता पूरी तरह से इस भीषड़ गर्मी में त्रस्त हो गई है।एक तरफ वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण के कारण सरकार द्वारा किये गए लॉक डाउन का पालन करने के लिए क्षेत्र की जनता अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।जिस वजह से घरों में बिना बिजली के लोगों का रहना मुहाल हो गया है।विशेषकर बुजुर्ग,छोटे बच्चों व महिलाओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तय किये गए रोस्टर के अनुसार बिजली देने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से किया है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments